आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच टीवी तक भी पहुंच गई है। एआई की वजह से टीवी देखने के अनुभव में कितना बदलाव आया है। जानिए किस तरह से एआई ने टीवी देखने में लोगों के लिए सुविधा तैयार कर दी है।
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस धीरे-धीरे अपना दायरा हर क्षेत्र में बढ़ा रहा है। वहीं, चैटजीपीटी आने के बाद तकनीकी दुनिया में लोगों का नजरिया ही बदल गया है। एआई कई मुश्किल कामों को मिनटों में कर रहा है। ऐसे में जहां एक तरफ यह काम को सुविधाजनक बनाने का जरिया बन गया है। एआई अब स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन तक में आ चुका है। ऐसे में जानिए एआई किस तरह से टेलीविजन देखने के अनुभव को बदल सकता है।
देखने का स्तर हुआ बेहतर
टेलीविजन में एआई तकनीक से देखने का स्तर बेहतर हुआ है। ऐसे में लोगों को देखने में काफी सुविधा मिलती है। कई टीवी निर्माता टेलीविजन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसी सुविधाएं मिल रही है। ऐसे में यूजर्स को वीडियो और ऑडियो का बेहतर अनुभव मिल रहा है।
एआई चिपसेट
स्क्रीन में अब क्यूएलईडी और क्यूएनईडी एआई तकनीक मिल रही है। टेलीविजन में एआई के आने के बाद प्रोसेसर में काफी सुधार हुआ है। अब कई टेलीविजन में अल्फा और एआई चिपसेट दी जा रही है। ऐसे में लोगों को घर पर ही सिनेमा जैसा माहौल मिल जाता है। साथ ही यूजर्स आसानी से टीवी पर ही बड़ी-बड़ी गेम आसानी से खेल सकते हैं। कई कंपनियां एआई आधारित चिप पेश कर रही है, जोकि पुराने प्रोसेसर से काफी बेहतर है।
एआई से अच्छी कनेक्टिविटी
टीवी में एआई की मदद से कई सारी सुविधाएं मिल रही है। एआई एल्गोरिदम की मदद से यूजर्स आसानी से टीवी को किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर पाते हैं। एआई तकनी के चलते ही स्मार्ट शेयरिंग जैसे फीचर्स टीवी में मिल रहे हैं। ऐसे में न सिर्फ ब्लूटूथ बल्कि वाईफाई में भी एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यूजर्स को डिवाइस कनेक्ट करने में कोई बाधा न हो।
Written By- Vaishali Ghatt
Comments (0)