पिछले साल, Apple ने 'लाइव एक्टिविटीज़' नाम से एक नया फीचर पेश किया था। जो लॉक स्क्रीन या डायनेमिक आइलैंड पर उपयोगी जानकारी दिखा सकता है। अब इस सुविधा को आप इंस्टा पर भी उठा सकता है।
ioS 16.1 के साथ किया गया पेश
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम अब ऐप बंद करने पर दिखाता है कि आपके कितने फोटो या वीडियो अपलोड हुए हैं। यह iOS 16.1 के साथ पेश किया गया है और अभी ये कुछ यूजर्स को IOS पर दिखना शुरू भी हो गया है। यह यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा क्योंकि यूर्जस अब यह जांचने के लिए ऐप खोलने की आवश्यकता नहीं होगी कि उनकी कहानियां, फ़ोटो या वीडियो अपलोड किए गए हैं या नहीं। इसके अलावा आप वर्तमान में अपलोड किए जा रहे कंटेंट की एक छोटी डिटेल भी देख पाएंगे।Read More: “न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए नहीं है Threads App- इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने किया खुलासा FIR
Comments (0)