इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप पेश करने का ऐलान किया है, जिसका नाम थ्रेड्स रखा गया है। कंपनी इसे ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म के तौर पर 6 जुलाई को लॉन्च करेगी। यह ऐप वर्तमान में ऐप्पल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
विचारों का आदान-प्रदान करना होगा आसान
हालिया रिपोर्टस के अनुसार "टेक्स्ट-आधारित" इस ऐप में थ्रेड्स एक ऐसी जगह होगी जहां लोग महत्वपर्ण विषयों पर चर्चा कर सकेंगे। मेटा के जानकार का कहना है कि, "आपकी रुचि जिस भी चीज़ में हो, आप अपने पसंदीदा रचनाकारों और समान चीज़ों को पसंद करने वाले अन्य लोगों का अनुसरण कर सकते हैं और उनसे सीधे जुड़ सकते हैं। या अपने विचारों, राय और रचनात्मकता को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं।"इंस्टाग्राम पर खोजे कीवर्ड
बता दें कि आप इंस्टाग्राम ऐप के भीतर 'threads' or 'say more' जैसे कीवर्ड खोजने पर सर्च बार के ऊपरी बाएं कोने में एक टिकट आइकन दिखाई देता है। इस पर टैप करने से एक पर्सनलाइज्ड टिकट बनता है, जिसमें यह दिखता है कि यह यूजर्स को कब से यूज करने के लिए मिल सकेगा।ट्विटर को देगा टक्कर
थ्रेड्स को कई टेक एक्सपर्ट ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी बता रहे है। जानकारों का कहना है कि 'threads' नाम भी ट्विटर से लिया गया है। लेकिन बता दें कि थ्रेडस को 2019 में मूल्य रुप से मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाया गया था, और इसका नाम थ्रेडस रखा था।Read More: अजित अगरकर बने भारतीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर, 2007 टी-20 विजेता टीम के थे सदस्य
Comments (0)