OnePlus 11 5G: आज जितना प्रोफेशनल कैमरों का जिक्र नहीं होता उससे ज्यादा स्मार्टफोन के कैमरे का जिक्र होता है। स्मार्टफोन से ही आज लगभग सभी फोटोग्राफी होने लगे हैं। स्मार्टफोन और उसमें दिया गया बेहतरीन कैमरा हमें कभी भी अच्छी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए मजबूर कर देता है। अगर आप करना चाहते हैं फोन से बेहतर फोटोग्राफी जो परफेक्ट फोटो खींच कर दे और आपके फोटो ग्राफी के सपने को दे तो आप OnePlus 11 5G आपके सही साबित हो सकता है।
शानदार है कैमरा, जानें सभी बातें
यह फोन न सिर्फ कैमरा, बल्कि डिजाइन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के मामले में भी शानदार ऑप्शन है। फोन में थर्ड जनरेशन Hasselblad कैमरा DSLR कैमरे की तरह फोटो खींच कर देता है। फोन में मेन कैमरा सेंसर IMX890 है जो 50MP का है। यह Optical Image Stabilizer (OIS) के साथ आता है। जो आपके फोटो व वीडियो को बेहतर स्टेबल करता है। फोन में एक दूसरा कैमरा जो ल्ट्रा-वाइड है। यह IMX581सेंसर के साथ कार्य करता है जो कि 48MP का है। फोन में एक तीसरा कैमरा भी है जो IMX709 सेंसर को सपोर्ट करता है ।
यह कैमरा 32MP का है। यह कैमरा Hasselblad पोर्ट्रेट मोड द्वारा सपोर्ट किया गया है। इस कैमरे से इन-डेप्थ ट्रैकिंग, नेचुरल बोकेह और लाइट फ्लेयर इफेक्ट्स का फोटोग्राफी के समय आनंद ले सकते हैं। OnePlus 11 5G में फ्रंट फोटोग्राफी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है, जो शानदार डिटेल फोटोग्राफी करके देता है।
ये हैं OnePlus 11 5G के मुख्य फीचर-
OnePlus 11 5G के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच का है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 धाकड़ प्रोसेसर है जो कि शानदार परफॉर्मेंस देगा। वन पल्स का यह फोन 8 और 16 GB रैम को सपोर्ट करता है। स्टोरेज की बात करें तो यह 128, 256, 512 GB के साथ मिलती है। लौंग परफॉर्मंस के लिए फोन में 5000mAh बैट्री है।
ये भी पढ़े- New feature: Whatsapp पर भेज पाएंगे अब सैंकड़ो फोटो-वीडियो, इन स्टेप्स से ले सकते हैं नए फीचर का लाभ
Comments (0)