टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और VI ने रिचार्ज प्लान कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे कई यूजर्स BSNL में शिफ्ट हो रहे हैं। BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमतों में गिरावट की है, जिसमें 249, 299 और 329 रुपये के प्लान्स शामिल हैं, जो अब उच्च स्पीड और बेहतर डेटा लिमिट प्रदान करते हैं।
Jio, Airtel और VI ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके बाद यूजर्स इधर-उधर भाग रहे हैं। क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 15 प्रतिशत तक रिचार्ज बढ़ा दिया था। इसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बहुत सारे सब्सक्राइबर्स भारत में BSNL में शिफ्ट कर रहे हैं। क्योंकि इसके प्लान्स काफी सस्ते भी हैं। BSNL की तरफ से भी अब Broadband सर्विस में धमाकेदार एंट्री की गई है। जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए BSNL ने अपने प्लान की कीमत काफी कम कर दी है।
BSNL ने हाल ही में अपने फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को सस्ता कर दिया है। BSNL ने 249, 299 और 329 वाले प्लान की कीमत काफी कम कर दी है।
BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 249 रुपए से होती है। ये शुरुआती प्लान है इसमें पहले 10 Mbps स्पीड दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 Mbps कर दिया गया है। अन्य दो प्लान 299 और 329 रुपए वाले हैं। ये दोनों प्लान भी आपको 25 Mbps की स्पीड ऑफर करते हैं। जबकि पहले इन प्लान्स में 10 Mbps और 20 Mbps की स्पीड दी जाती थी।
Comments (0)