Tech: प्रीमियम कंपनी एप्पल ने अपना नया Homepod स्मार्ट स्पीकर (Apple Homepod New Feature) लॉन्च किया है। अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्ट डिवाइस में कई बेहतरीन फीचर्स अपडेट किए है। अगर आप भी ये स्मार्ट डिवाइस खरीदने का प्लान कर रहें हैं, तो इस डिवाइस के इन न्यू फीचर्स को जरूर जान लेना चाहिए।
ये है नया फीचर
एप्पल (Apple Homepod New Feature) का नया स्मार्ट डिवाइस यूजर की एक्टिविटी को डिटेक्ट करने के फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को इसके लिए पेटेंट अधिकार भी मिल गया है। यानी अब आपका एप्पल डिवाइस खुद-ब-खुद आपकी एक्टीविटी को ट्रैक कर आपके मूड के हिसाब से म्यूजिक प्ले कर पाएगा।
ऐसे करेगा काम
HomePod को ऐसे फीचर के साथ पेश किया जा रहा जिसमें स्मार्ट डिवाइस यूजर की डांसिंग, वेविंग और यहां तक कि रूम छोड़कर चले जाने की एक्टिविटी भी ट्रैक कर लेगा। अगर यूजर रूम छोड़ कर जाता है तो एप्पल का स्मार्ट स्पीकर खुद बंद हो जाएगा। जानकारी हो कि एप्पल के इस स्मार्ट गैजट के खास फीचर के जरिए यह रूम के हिसाब से साउंड को एडजस्ट कर लेता है। वहीं नए फीचर की मदद से एप्पल डिवाइस की स्कैनिंग अबिलिटी को और बेहतर बनाने के प्रयास में है।
ये एक्टिविटी होगी डिटेक्ट
कंपनी ने स्मार्ट गैजेट के फीचर के बारे में बताते हुए कहा है कि नई तकनी के साथ स्पीकर यूजर के हैंड मूवमेंट और गेस्चर को भी डिटेक्ट कर लेगा। यूजर चाहे तो हाथ के इशारों से गैजेट को वॉल्यूम के लिए भी निर्देश दे सकता है।
Read More- Bikes Under 15 thousand: 15 हजार की रेंज में खरीदें हीरो और बजाज की ये धांसू बाइक्स
Comments (0)