Auto: कार के शौकिन लोगों के लिए खुशखबर है। बता दें कि Mahindra and Mahindra ने आज से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV400 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस महीने 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ये कार कुल दो वेरिएंट EC और EL में उपलब्ध है, इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये सभी कीमतें महिंद्रा (Mahindra XUV400 Booking) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होने वाली पहली 5,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी। वहीं कंपनी कार की डिलीवरी इस साल मार्च से शुरू कर सकती है।
ये है फीचर्स
दोनों वेरिएंट बैटरी (Mahindra XUV400 Booking) और चार्जिंग विकल्पों के दो सेट के साथ पेश किए गए हैं। XUV400 के EC वेरिएंट को 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है और यह 3.3 kW चार्जिंग ऑप्शन और 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है। हाई चार्जिंग क्षमता वाली इलेक्ट्रिक वेरिएंट 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगी। हाई-स्पेक EL वैरिएंट 39.4 kWh बैटरी पैक से लैस है और इसे केवल 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया है।
आपको बता दे वर्तमान समय में भारतीय बाजार में आने वाली Mahindra XUV400 छोटी इलेक्ट्रिक SUVs में सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने का दावा करती है। टॉप स्पेक ईएल वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। जबकि निचला ईसी वेरिएंट 375 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है। परफॉरमेंस के मामले में XUV400 के दोनों वेरिएंट्स का आउटपुट एक जैसा ही है। ईवी अधिकतम 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन अलग- अलग ड्राइविंग मोड -फन, फास्ट और फीयरलेस मिलते हैं।
इस कार से होगा मुकाबला
इंडियन मार्केट में इस कार की टक्कर फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स से है। एक्सयूवी 400 कीमत और रेंज ऑन ऑफर के मामले में टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी। वहीं Nexon EV को XUV400 की तुलना में अधिक वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹14.99 लाख और ₹17.50 लाख के बीच है ।
Read More- Bikes Under 15 thousand: 15 हजार की रेंज में खरीदें हीरो और बजाज की ये धांसू बाइक्स
Comments (0)