भारत में नैशनल हाईवे के किनारे ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या 5,293 हो गई है, जबकि 7,432 नए स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं और इसी प्रयास में अब सरकार ने बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार देशभर के नैशनल हाइवेज पर हजारों नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। अब भी हजारों चार्जिंग स्टेशन एनएच पर लगे हैं और वहां लोग अपनी इलेक्ट्रिक कारों का वहां चार्ज करते हैं। भारत में नैशनल हाइवे के किनारे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़कर 5,293 हो गई है। वहीं, सरकार ने अब 7,432 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का टारगेट रखा है, जिसमें से 5,833 हाइवे के किनारे लगाए जाएंगे।
Comments (0)