हाल ही में ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ती नजर है। इसे जनता ने काफी पसंद किया है। Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट, ChatGPT को नवंबर 2022 में रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही ये तेजी से वायरल हो गया है। चैटबॉट इंसानों जैसी प्रतिक्रियाएं दे सकता है और निबंध भी लिख सकता है। फिलहाल, ये बताया जा रहा है कि Google अपना नया AI 'बार्ड' चैटबॉट (Google Bard), जारी करने वाला है।
इस मॉडल पर करेगा काम
सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉक में इस बात का खुलासा किया कि नया कॉन्वर्सेशनल AI सेवा 'बार्ड' (Google Bard) LaMDA (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लिकेशन) पर काम कर सकता है। गूगल ने इस एप्लिकेशन को दो साल पहले पेश किया था। सीईओ ने 'बार्ड' की क्षमताओं को बड़े लैंग्वेज मॉडलकी की शक्ति, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के संयोजन के रूप में वर्णित किया।
ChatGPT को देगा टक्कर
Google का 'बार्ड' Microsoft के OpenAI के ChatGPT को करारी टक्कर दे सकता है। ChatGPT ने Tiktok और Instagram को पछाड़ते हुए इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर ऐप होने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। आपको बता दें कि ChatGPT के लॉन्च होने के तीन महीने बाद इसके 10 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स होने की उम्मीद है।
चीन की कंपनी ने बनाई ये इलेक्ट्रिक कार, लोगों को आ रही पसंद! अब तक 340 गाडियां पहुंची
Comments (0)