WWDC 2023: Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है। एक रीपोर्ट के अनुसार ऐपल अपने अगले सालाना इंवेट (upcoming annual event) से पहले AR/VR हैडसेट को लॉन्च कर सकता है। इस हैडसेट को रियलिटी प्रो नाम दिया जा सकता है। बता दें कि ऐपल ने 2020 में इसको लॉन्च करने की बात कही थी।
WWDC 2023 से पहले हो सकता है लॉन्च
जानकारी मिली है कि Apple कंपनी अपने अपकमिंग एनुअल इवेंट WWDC 2023 (Worldwide Developers Conference 2023) से पहले अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेगी। Apple अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को लेकर हमेशा से उत्साही रहा है। बता दें यह तब से चर्चा में है, जब से कंपनी ने पहली बार अपने AR-आधारित हेडसेट को बनाने की खबर दी थी। बता दें कि यह 2020 में रिलीज होने वाला था, जिसे अब तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कब होगा लॉन्च
एक मीडिया रीपोर्ट में खुलासा किया गया कि ऐपल इस साल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेगी। यह रियलिटी प्रो के नाम से आ सकता है और कहा जा रहा है कि इसे जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। WWDC इवेंट जून में शुरू होने वाला है। इससे पहले ही ये डिवाइस लॉन्च हो जाएगी। इसके अलावा हेडसेट 2023 के आखिर तक कंज्युमर्स तक पहुंच सकता है।
टेस्टिंग के लिए तैयार है हेडसेट
जानकारी के मुताबिक Apple ने टेस्टिंग के लिए कुछ हाई-प्रोफाइल सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स को हेडसेट दिया है। उनसे डिवाइस पर थर्ड पार्टी ऐप्स का टेस्ट करने की अपेक्षा की जा सकती है। बता दें कि हेडसेट xrOS पर बूट होगा, जिसका कोडनेम बोरेलिस हो सकता है।
इस साल में ये प्रोडक्ट्स भी हो सकते है लॉन्च
रीपोर्ट के अनुसार इस साल कंपनी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती हैं। इसमें आईफोन, मैकबुक और अन्य एक्सेसरीज के लिए कुछ अपग्रेड शामिल किए जाएंगे। इस साल Apple में 15-इंच MacBook Air, M2 Pro/M2 Max चिप के साथ नया MacBook Pros और नई Apple सीरीज भी शामिल होंगे।
Read More- Google Stadia: गूगल बंद करने जा रहा अपनी ये एप्लीकेशन, शुरू हुई रिफंड की प्रकिया
Comments (0)