Google अपने फोन ऐप के लिए Expressive Calling फीचर रोल आइट कर रहा है। फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। सेटिंग में जाकर इस सुविधा को इनेबल कर सकते है। इस फीचर की मदद से आप अपनी किसी भी कॉल को अर्जेंट कॉल के तौर पर सेट कर सकते हैं। इससे DND पर भी आपकी अर्जेंट कॉल मिस नहीं होगी।
Google ने अपने फोन और जेमिनी ऐप के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने फोन ऐप के लिए नए Expressive Calling फीचर की घोषणा की थी। Google की रिपोर्ट के अनुसार, अब इसे बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। बीटा के लिए एनरोल करने वाले इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में इसे इनेबल करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसकी मदद से यूजर किसी भी नंबर को अर्जेंट कॉल के तौर पर मार्क कर सकते हैं। इससे जरूरी नंबर से आने वाला कॉल अलग से दिखेगा। साथ ही, अगर आप चाहते हैं कि DND ऑन होने पर भी अर्जेंट नंबर वाला कॉल आए तो आप सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।
आपके फोन के लिए है या नहीं, ऐसे करें पता
यूजर्स फोन सेटिंग्स की सेटिंग में जाकर इस फीचर की जांच कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि यह सुविधा आपके फोन में है या नहीं तो फोन की सेटिंग में जाएं। फिर जनरल सेलेक्ट करें। फिर स्क्रॉल करके देखें कि कि क्या आपको एक्सप्रेसिव कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है। बता दें कि विजुअल और वाइब्रेशन इफेक्ट के साथ कॉल को बेहतर बनाने वाला टॉगल डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है।
सेटिंग में एक और ऑप्शन
इसमें एक ऑप्शनल सेटिंग भी है, जो जरूरी कॉल को डू नॉट डिस्टर्ब मोड को ब्रेक करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि जरूरी कॉल Do Not Disturb के दौरान भी पता चलेगी।
Comments (0)