Auto: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने 2023 ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी नई MPV Euniq 7 को पेश किया है। इस कार को कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है। बता दें कि यह एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल है, जिसमे हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें जबरदस्त 605km की रेंज भी मिलती है। इसके बाकी फिचर्स के बारें में भी विस्तार से बात की जाएगी।
हाइड्रोजन सेल का किया गया इस्तेमाल
MG Euniq 7 की खास बात है कि इसमें हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल किया गया है। 2020 में जब इसे ग्लोबल लेवल पर लाया गया था, तब यह इस सेल के साथ दुनिया की पहली ऐसी MPV थी। Euniq 7 में SAIC की PROM 390 हाइड्रोजन ईंधन सेल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 6.4 किलोग्राम उच्च दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर के साथ आता है। एमपीवी को 605 किमी तक की रेंज भी मिलती है। इसके अलावा, इस कार से कार्बन उत्सर्जन जीरो होता है और सिर्फ पानी की बूंदे टपकती है।
3 मिनट में भर जाता है ईंधन
बता दें कि (MG Motor India) MG Euniq 7 को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 824 डिग्री तक के तापमान पर टेस्ट किया गया है। अपने लेटेस्ट तकनीक की वजह से इस गाड़ी में ईंधन भरने में केवल 3 मिनट लगते हैं। साथ ही, ये सिस्टम -30 डिग्री सेल्सियस से भी कम ऑपरेटिंग तापमान में इस रेंज को देने का दावा करता है।
ये फीचर्स भी है कमाल
नई MG Euniq 7 के और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एक लंबी फीचर लिस्ट देखने को मिलती है। सबसे पहले यह एक साथ 7 सीटर MPV है, जिसमें कैप्टन सीटें देखने को मिलती है। इसके अलावा, डुअल पेंट कलर स्कीम, फ्रंट में हैवी क्रोम ट्रीटमेंट, रैप-अराउंड एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर हैं और बी-पिलर पर बड़ा ग्लास एरिया है। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले जैसे फीचर्स को रखा गया है। उम्मीद है कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।
Read More- Auto Expo Maruti Suzuki: मारूति ने भारत में आज से शुरू की में Jimny 5-door की बुकिंग
Comments (0)