Auto: इंडियन मार्केट में आज भी कार से ज्यादा बाइक (Bikes Under 15 thousand) यानि मोटरसाइकिल की डिमांड है। वहीं कार के मुकाबले बाइक किफायती होती है। जिसे हर कोई आराम से खरीद सकता है। अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहें है तो यो खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि ये बाइक आपको 20 हजार रूपये से भी कम में मिल सकती है।
बाइक्स का इंजन
बाइक्स (Bikes Under 15 thousand) में सीसी सिलेंडर इंजन का एक अभिन्न अंग है। अगर किसी बाइक में अधिक सीसी है तो उसमें बड़ा सिलेंडर होगा जो अधिक हवा और ज्यादा ईंधन पचा सकता है। आपको बता दे बाइक में जितने अधिक सीसी का इंजन होगा उसकी परफॉर्मेंस भी काफी दमदार होती है।
Hero Hunk 150cc
ये बाइक 2009 की है । पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक कुल 68,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक का मॉडल 2009 का है। अगर आपको ये बाइक खरीदनी है तो ब्रिकी के लिए ये नोएडा में उपलब्ध है।इसकी कीमत 12,500 रुपये है।
Bajaj Discover 125cc
इस मोटरसाइकिल का मॉडल 2012 का है। इसकी कीमत 16,800 रुपये है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक 50,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ब्रिकी के लिए ये नोएडा में उपलब्ध है।
Bajaj Discover 125cc
बाइक का मॉडल 2006 का है। आप इस मोटरसाइकिल को मात्र 10,500 रुपये में खरीद सकते हैं। अब तक ये कुल 35,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ब्रिकी के लिए ये भी नोएडा में ही उपलब्ध है।
अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसे नोएडा से खरीद सकते हैं। ये मोटरसाइकिल आपको मात्र 15 हजार रुपये में मिल जाएगी। अब तक ये कुल 50,000 किलोमीटर तक चल चुकी है।
(नोट: ऊपर बताई गई जानकारी droom वेबसाइट के जानकारी अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते वक्त बाइक की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।)
Read More- Hyundai Grand i10 Nios Facelift: हुंडई की सबसे सस्ती कार, फीचर्स और लुक देखकर हो जाएंगे हैरान
Comments (0)