Auto: इंडियन मार्केट में होंडा एक्टिवा का एडवांस वर्जन (Advance Activa 6G) लॉन्च हो चुका है। अगर आप भी स्कूटी खरीदने का प्लान कर रहें हैं, तो ये बेहतरीन मौका है। कंपनी ने आज इस स्कूटर को बतौर 'स्मार्ट' बनाकर लॉन्च किया है। बता दें कि इसे 3 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें फीचर इतने कमाल के मिलते हैं कि चोर भी इस स्कूटर के आस-पास अब नहीं फटकेंगे। इसे एडवांस एक्टिवा 6जी के वर्जन में लॉन्च किया गया है।
ये है इसकी कीमत
3 वैरिएंट में पेश की गई इस स्कूटर (Advance Activa 6G) की कीमत 74 हजार 536 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें फीचर इतने कमाल के मिलते हैं कि चोर भी इस स्कूटर के आस-पास अब नहीं फटकेंगे।
इन 3 वैरिएंट में हुई पेश
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6जी स्मार्ट की वैरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है, जो बिना चाबी के स्टार्ट होने वाली है। स्कूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ एक्टिवा रेंज तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और एलॉय के साथ स्मार्ट की में उपलब्ध है।
'स्मार्ट चाभी' से होगा लॉक/अनलॉक
इस एक्टिवा के यूजर्स को अब नया एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा। इसमें ऑफर की जाने वाली चाभी अब इतनी एडवांस है कि आप दूर से अपनी स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, पेट्रोल डलवाते समय फ्यूल टैंक खोलने के लिए आप रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलकार, अब इसको चलाते समय आपको कार वाली फिलिंग आने वाली है।
Comments (0)