मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है जहां एक व्यक्ति कबीर पंथ के धर्म गुरु के नाम से फर्जी ID बनाकर अश्लील फोटोज और वीडियो अपलोड करता था, कबीर पंथ से जुड़े लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए FIR दर्ज कर ली है !
‘सदगुरु कबीर पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब’ नाम से बनाई थी ID –
मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ा है जहां कबीर पंथ के अनुयायियों ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ताओं का कहना था कि कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कबीर पंथ के धर्म गुरु सद्गुरु कबीर पंथ प्रकाशमुनि साहेब के नाम से ID बनाकर लोगों को अश्लील फोटोज, मेसेज और वीडियो भेजता है जिसकी जांच के लिए पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत जांच करना शुरू किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है !
पहले भी कर चुके थे शिकायत, कार्यवाही ना होने पर करना पड़ा थाना घेराव –
इस मामले में कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने पहले भी शिकायत की थी और ID को बंद करवाने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी ना कोई कार्यवाही की थी और ना ही जांच पड़ताल लेकिन दोबारा से इस तरह की गतिविधि के बाद कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया और त्वरित कार्यवाही की मांग की और मांग ना मानने पर भविष्य में उग्र आन्दोलन की भी चेतावनी डी जिसके बाद पुलिस ने राजधानी रायपुर की सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करके एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मामला सौंप दिया है !Read More: लोन का बकाया लेने पहुंची बैंक की टीम और पुलिस वालों को लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर मारा !
Comments (0)