आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। शायद ही कोई होगा जो इस समय स्मार्टफोन के बगैर रह पाएं। फोन के जरिए हम आसानी से किसी से बात कर सकते हैं और अपनों से कनेक्ट रह सकते हैं।
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। शायद ही कोई होगा जो इस समय स्मार्टफोन के बगैर रह पाएं। फोन के जरिए हम आसानी से किसी से बात कर सकते हैं और अपनों से कनेक्ट रह सकते हैं। ये तो हम सभी को पता है कि पहले फोन से सिर्फ कॉल ही हो पाती थी। इंटरनेट और सोशल मीडिया तो काफी बाद में आया। लेकिन क्या आपको पता है हमारे देश में पहली बार फोन कॉल की शुरुआत कब हुई? हम ये चार्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, भारत में पहली मोबाइल कॉल आज ही के दिन की गई थी. साल 1995 में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पहली मोबाइल कॉल की थी. ये कॉल नोकिया के फोन से की गई थी.जिसे आज 29 साल पूरे हो चुके हैं.
किस नेवटर्क पर हुई थी पहली कॉल?
इस कॉल को आज 29 साल पूरे हो चुके हैं. ये कॉल Modi Telstra के मोबाइलनेट के जरिए की गई थी, जो भारत के BK Modi और ऑस्ट्रेलिया के Telstra का जॉइंट वेंचर था... इस वॉयस कॉल को दो लोकेशन- कोलकाता और नई दिल्ली के बीच की गई थीहालांकि, उस समय कॉलिंग की कीमत काफी ज्यादा थी. उस समय कॉल करने के लिए प्रति मिनट 8.4 रुपये खर्च करने पड़ते थे. उस समय इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे.
Comments (0)