Tech: कोरोना के बाद से ही टेक कंपनियों में लगातार छंटनी का दौर जारी है। बता दें कि सबसे पहले अक्टूबर में ट्विटर (Dell Lay Off) के नए मालिक एलन मस्क के आने के बाद कंपनी में ले- ऑफ की प्रोसेस स्टार्ट हुई। इसके बाद करीब 3700 कर्मचारियों की छंटनी की गई। और अब अमेरिकन बेस्ड टेक कंपनी Dell Inc.ने भी ले-ऑफ को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
इतने कर्मचारियों की करेगा छंटनी
कुछ ही घंटों पहले अमेरिकन बेस्ड टेक कंपनी Dell Inc. की ओर से ऑफिशियल (Dell Lay Off) जानकारी सामने आई है। इस नई जानकारी के मुताबिक कंपनी के वाइस चेयरमैन जेफ क्लार्क ने कर्मचारियों के नाम एक पत्र में छंटनी की बात कही है। बताया गया है कि कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स के करीब 5 फीसदी हिस्से को छंटनी प्रक्रिया के तहत लाने की योजना में है। पत्र में बताया गया है कि डेल 6650 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
इसलिए की जा रही छंटनी
डेल की बात करें तो कंपनी के वाइस चेयरमैन जेफ ने कर्मचारियों के नाम लिखे पत्र में जानकारी दी है कि कंपनी ने कर्मचारियों के ट्रैवल पर रोक लगाई है इसके अलावा कंपनी में नई भर्तियों को भी रोका गया है, भविष्य में मंदी की आशंका को देखते हुए यह भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए कंपनी को कठोर कदम उठाना पड़ रहा है। डेल की तरह ही गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों में मंदी की आशंकाओं को देखते हुए ले- ऑफ हो रहा है।
ये कंपनियां कर चुकी ले-ऑफ
लगभग सभी बड़ी कंपनियां बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लागत में कटौती कर रही हैं। इसके लिए कंपनियां कर्मचारियों के लिए दूसरे फैसले भी ले रही हैं। वहीं कंपनियों के कठोर कदम में कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता अपनाया जा रहा। बता दें कि ट्विटर के बाद मेटा अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अब टेक कंपनी डेल का नाम भी इस लिस्ट में नया जुड़ गया है।
Comments (0)