Tech: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहें हैं, तो आपके लिए एक खुशखबर है। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीवो ने अपनी Y-series के तहत एक नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है। कंपनी ने आज अपने भारतीय ग्राहकों को vivo Y100 का तोहफा दिया है। भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन vivo Y100, कंपनी की Y-series का पहला मॉडल है।
खास बात ये है कि वीवो ने नए स्मार्टफोन को यूनिक कलर चेंजिंग फीचर के साथ पेश किया है। आइये आपको इसके खास फीचर्स के बारें में बताते है।
पहला कलर चेंजिंग स्मार्टफोन
कंपनी का नया स्मार्टफोन vivo Y100 आई- कैचिंग कलर चेंजिंग वैरिएंट्स के साथ आता है। फोन में पैसिफिक ब्लू, ट्विलाइट गोल्ड और मेटल ब्लैक कलर के ऑप्शन दिए गए हैं।
ये है कीमत
वीवो का नया स्मार्टफोन एक शानदार लुक के साथ आता है। कंपनी ने अपने नए मॉडल को प्रीमियम थिन और लाइट वेट बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
ये है इसके खास फीचर्स
वीवो के नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को लुभाने के लिए 64MP OIS एंटी-शेक कैमरा लाया गया है।vivo Y100 में 4500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 44वॉट फ्लैशचार्ज के साथ आती है।
इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल
वीवो के नए स्मार्टफोन vivo Y100 को आज ही लॉन्च किया गया है। अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन को आज से ही खरीदने का मौका भी मिल रहा है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है।
इसके अलावा वीवो के नए स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई- स्टोर से भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने पर ग्राहकों को बैंक ऑफर के तहत भी कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है।
Comments (0)