दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपनी प्रमुख Galaxy S23 सीरीज का अनावरण किया है। कंपनी ने इस सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G लॉन्च किए थे। हालांकि, कंपनी अपनी A सीरीज से एक और स्मार्टफोन जारी करने का प्लान बना रही है।
कौन सा है ये स्मार्टफोन
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 5G लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, विभिन्न रिपोर्ट्स के माध्यम से फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है।
Samsung Galaxy A54 5G के संभावित फीचर्स
- डिस्प्ले- Samsung इस फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन पर फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- प्रोसेसर- कंपनी इस फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर लगा सकरी है।
- बैटरी- इस फोन में 4,950 या 5,100 mAh की बैटरी मिल सकती है। कंपनी इसको चार्ज करने के लिए 25 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।
- रैम और मेमोरी- इस फोन को कंपनी 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज जैसे 2 अलग-अलग वेरिएंट में पेश कर सकती है।
- कैमरा- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 5 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 MP का मैक्रो कैमरा फ़्लैश के साथ लगा हो सकता है। हालाँकि फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी अभी नहीं मिली है।
- ओएस- सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 13 पर आधारित One UI 5 के साथ पेश कर रहा है। इसलिए उम्मीद है इस फोन को भी कंपनी इसी वर्जन के साथ पेश करें। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में चार साल तक का OS अपग्रेड दे सकता है। जिस कारण यह फोन एंड्रॉइड 13 से लेकर एंड्रॉइड 17 ओएस तक का अपग्रेड भी पा सकेगा।
- अन्य फीचर्स- इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स के भी होने की उम्मीद है।
फिलहाल, Samsung ने फोन के लॉन्च, फीचर्स या कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
हार्ले की 115 साल पुरानी बाइक बनी सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इतने करोड़ में बिकी, जानकर हो जाएंगे हैरान
Comments (0)