BSNL नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है। 2799 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा देता है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए नए साल का तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने आज यानी 26 दिसंबर, 2026 से न्यू ईयर एनुअल प्लान लाइव हो गया है। कंपनी के इस एक रिचार्ज से यूजर्स की 365 दिन की टेंशन खत्म हो जाएगी। रिचार्ज प्लान में 3GB डेलीट डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। BSNL ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके न्यू ईयर एनुअल प्लान की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 3000 रुपये से भी कम है।
2799 रुपये में मिल रहे धमाकेदार बेनिफिट
घर से ऑफिस का काम करने वालों, ऑनलाइन पढ़ाई करने और स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए BSNL का न्यू ईयर एनुअन प्लान अच्छा है। कंपनी के इस प्लान में रोज 3GB डेटा मिल रहा है। साथ ही, यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। खास बात तो यह है कि प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी एक साल है।
प्लान महंगे होने से पहले उठा लें फायदा
पिछले काफी समय से आ रही खबरों के अनुसार नई साल में रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं। कीमतों में 20 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है। ऐसे में कंपनी का न्यू ईयर एनुअल प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद है। टैरिफ हाइक से पहले यूजर्स कम दाम में पूरी साल के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बाद प्लान की कीमतें बढ़ने पर भी उन्हें परेशानी नहीं होगी।
← Back to Tech Auto News
Comments (0)