POCO launched: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको (POCO) नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की रेस में लगातार आगे बढ़ रहा है। इस महीने भी कंपनी ने अपनी X5 series के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। खबर है कि कंपनी अपनी ‘सी’ सीरीज़ में नया फोन लाने वाली है। यह पोको सी55 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेने वाला है, जिसे लेकर कंपनी ने ग्रहकों के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। बहुत जल्द ही पोको एक और नया स्मार्टफोन Poco C55 पेश करने जा रहा है। कंपनी ने इस लॉन्च के लिए ट्वीट कर जान कारी दी है। अगर आप सस्ते प्राइस में नया फोने लेने जा रहे हैं एक बार इस फोर के बारे में भी सोच सकते हैं।
इस महीने लॉन्च हो सकता है POCO C55
पोको इंडिया ने भारत में POCO C55 लॉन्च करने की जानकारी ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है। लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में पोको सी55 देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi 12C का रिब्रांडिड वर्ज़न के जैसा हो सकता है।
जानिए POCO C55 के जरूरी फीचर्स -
पोको की तरफ से लॉन्च होने वाले इस फोन में आपको 6.71 इंच का एचडी प्लस डीस्प्ले मिलने वाला है। फोन में 6 GB RAM, 128 GB स्टोरेज मिलने वाला है। वहीं यह फोन मीडिया टेक हेलियो के गेंमींग G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है। फोन में 10w चार्जर को सपोर्ट करेगा जोकि 5000mAh बैटरी के साथ मिल सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो यह 50 मेगापीक्सल का रहने वाला है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापीक्सल होने की संभावना है। Poco C55 के बारे में माना जा रहा है कि यह बैक से लेदर फिनिश डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन फोरेस्ट ग्रीन कलर में मिल सकता है।
10 हजार के रेंज में हो सकता है लॉन्च
टेक विशेषज्ञों की मानें तो उनका अनुमान है कि पोको का यह स्मार्टफोन 10 हजार के प्राइस में कंपनी लॉन्च कर सकता है।
ये भी पढ़े- WhatsApp New Features: वॉट्सऐप पर एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल, लॉन्च हुए तीन नए फीचर्स
Comments (0)