Auto: हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माण करने वाली कंपनी प्योर ईवी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Bike) लॉन्च की है। बता दें कि कंपनी ने PURE EV EcoDryft की कीमतों का खुलासा किया है, जहां इसकी कीमत 99,999 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली (राज्य सरकार की सब्सिडी सहित) शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक इस समय देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक में शामिल हो गई है।
सिंगल चार्ज में 135 किमी रेंज
इस समय इतनी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Bike) की कीमत भी 1 लाख रुपये के ऊपर है, वहीं इतनी किफायती कीमत में इस बाइक को लॉन्च करना ईवी खरीददार के लिए अच्छा हो गया है। PURE EV के अनुसार ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 प्रमाणित है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 135 किमी तक चल सकती है। आपको बता दें, इसके लिए टेस्ट राइड पहले से ही खुली हैं।
ये है इसके शानदार फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह दिखती है। इसमें एंगुलर हेडलैंप, फाइव-स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल हैं।
Pure EV EcoDryft में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 3 राइड मोड मिलते हैं, जिसमें 45 किमी प्रति घंटे पर ड्राइव मोड; 60 किमी प्रति घंटे पर क्रॉस ओवर मोड; और 75 किमी प्रति घंटे पर थ्रिल मोड शामिल है। EcoDryft थ्रिल मोड सबसे फास्ट है जहां ड्राइवर 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से जा सकते हैं। वहीं 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में इसे 10 सेकंड का समय लगता है।
Read More- TRAI Report: Jio और Airtel को मिले 25 लाख नए ग्राहक, Vodafone को हुआ 18 लाख का घाटा
Comments (0)