Tech: ट्वीटर के मालिक एलन मस्क अपने नए-नए कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही काम किया जिससे सभी लोग चोक गए। दरअसल मस्क ने अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी जिसका दूसरा नाम एक शीबा इनु भी है, को ट्वीटर का नया सीईओ (Twitter CEO) बना दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर दी।
ट्वीटर पर फोटो शेयर कर लिखी ये बात
एलन मस्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर किया जिसमें उनका पालतू कुत्ता सीईओ (Twitter CEO) कि चेयर बैठा है, मस्क ने लिखा- द न्यू सीईओ ऑफ ट्वीटर इज अमेजिंग। साथ ही उन्होंने लिखा कि उनका कुत्ता फ्लोकी "दूसरे आदमी" से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था।
मजाक के तौर पर देखा जा रहा ट्वीट
सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। एलन मस्क के इस ट्वीट को अभी तक करीब 20 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और 10.6 मिलियन व्यूज हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एलन मस्क हैं, हालांकि एलन मस्क के इन सभी ट्वीट को लोग मजाक के तौर पर देख रहे हैं।
फ्री ब्लू टिक हटाएं जाएंगे
Twitter के ब्लू टिक को लेकर हाल ही में एलन मस्क ने कहा है कि फ्री वाले ब्लू टिक हटाए जाएंगे। जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के साथ ब्लू टिक लिया है, उनसे एलन मस्क को कोई दिक्कत नहीं है। एलन मस्क ने कहा है कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा। इसकी जानकारी Elon Musk ने ट्वीट करके दी है।
Read More- Petrol Diesel Car Ban: क्या 2035 के बाद पेट्रोल-डीजल वाली कारों पर लग जाएगा बैन? जानिए पूरा मामला
Comments (0)