Tech: आजकल हर जगह ChatGPT कि चर्चा है। ऐसे Microsoft ने OpenAl की लेटेस्ट तकनीक ChatGPT का इस्तेमाल कर अपने बिंग इंटरनेट-सर्च इंजन (Microsoft Bing Search) और एज ब्राउजर के नए वर्जन का अनावरण किया, जिसका उद्देश्य वेब पर उत्तर खोजने और कंटेंट बनाने के लिए अधिक कॉन्वर्शेसनल विकल्प पेश करने के लिए सबसे पहले Google के वेब-खोज जगरनॉट का इस्तेमाल करना है।
मिलेगा नया रूप
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने मंगलवार को कंपनी के रेडमंड, वाशिंगटन मुख्यालय में एक कार्यक्रम में कहा कि यह तकनीक हर सॉफ्टवेयर केटैगरी (Microsoft Bing Search) को काफी हद तक नया रूप देने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यही सही समय की इंटरनेट सर्च में नवाचार को बहाल किया गया था
OpenAl और ChatGPT पर आधारित
नया बिंग एक OpenAl भाषा मॉडल पर चलता है, जो ChatGPT के पीछे वाले मॉडल से अधिक एडंवास है। इसमें चैट मोड से अंदर और बाहर स्विच किया जा सकता है। यूजर ईमेल लिखने के लिए बॉट को टैप कर सकते हैं। नया एज ब्राउजर चैट और टेक्स्ट लिखने के लिए AI-आधारित बिंग जोड़ता है।इसेक अलावा यह वेब पेजों को समराइज करने के साथ प्रश्नों का उत्तर दे सकता है।
गूगल ने भी लाया AI सर्विस
माइक्रोसाफ्ट को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपनी नई सेवा पेश की है। इसे Bard नाम दिया गया है। बता दें कि अभी ये एक्सर्ट टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है और आने वाले समय में इसे व्यापक रूप से जनता के लिए पेश किया जाएगा
अन्य सर्विस में भी आएगी AI की सुविधा
Microsoft के अधिकारियों ने कहा है कि वे OpenAl की तकनीक को सर्च के अलावा Office प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर, सुरक्षा कार्यक्रमों और वीडियो-गेम टूल में भी जोड़ना चाहते हैं। बता दें कि नया बिंग सर्च क्वेरी बॉक्स एक बार में 1,000 कैरेक्टर्स तक स्वीकार कर सकता है।
Read More- UPI Lite: जल्द ही पेश होगा UPI Lite, अब से हर पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करने की नहीं रहेगी झंझट
Comments (0)