Oppo Find N2 Flip: Oppo ने भारत में अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि यह फोर सैंमसंग और मोटोरोला जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सकता है। कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Oppo Find N2 Flip को 2022 दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डायनेमिक डिस्प्ले है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इस फोन को एक बार जरूर देखें। बता दें कि Oppo का ये फोन सैमसंग की गैलेक्सी फ्लिप सीरीज को सीधे टक्कर दे सकता है। जानिए इस फोन के बारे में सभी जानकारी -
ये हैं फोन के खास फीचर्स
Oppo के इस फोन में एंड्रॉयड 13 जोकि ColorOS 13.0 के साथ है। Oppo Find N2 Flip की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन से कार्य करती है। इसकी एक अलग खासियत है कि फोन में 3.26 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है। यह डिस्प्ले OLED है जोकि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है। यह 8 जीबी तक रैम (16GB तक के एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम ) के साथ 256 जीबी की स्टोरेज को सपोर्ट है। फोन को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलता है। इसे एस्ट्रल ब्लैक, गोल्ड के अलावा मूनलाइट पर्पल कलर में खरीदा आ सकता है।
ऐसा है फोन का कैमरा और बैट्री
Oppo Find N2 Flip के इस मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा एक और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। सेल्फी के लेने में दिलचस्प रखने वालों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो फोन को 23 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत और एक घंटे के भीतर 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
इस महीने में खरीद सकते हैं फोन
Oppo Find N2 Flip को चीन में 5,999 चीनी युआन यानी करीब 71,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत करीब 80 हजार हो सकता है। ब्रिटेन में इसकी कीमत 849 पाउंड जो भारतीय रूपयों में करीब 84,300 है। बतया जा रहा है कि यह फोन इंडिया में मार्च 2023 में लोग खरीद सकते हैं। कंपनी ने अभी तक कोई निर्धारित तारीख नहीं दी है।
ये भी पढे़- POCO launched: POCO C55 इस महीने इंडिया में होगा लॉन्च, जानें किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा लॉन्च
Comments (0)