Tech: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। ऐसी ही एक खबर मिली है कि मेटा का मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप 'फॉरवर्ड मीडिया विद ए कैप्शन-अलर्ट' फीचर (Whatsapp New Feature) पर काम कर रहा है, जो मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करते समय यूजर्स को सूचित करेगा। बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने नए फॉरवर्ड मीडिया विद ए कैप्शन फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर को इमेज वीडियो GIF और डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने देता है।
मीडिया फाइल को कैप्शन के साथ करें फॉरवर्ड
वॉट्सऐप का 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल है। बता दें कि ऐप का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ फारवर्ड करने की परमिशन देगा। इसके अलावा इसमें आपको कैप्शन को हटाने का भी ऑप्शन मिलता है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आप इस नए फीचर के बारे में जानते हैं और आपको इसे फारवर्ड करने से पहले मीडिया से कैप्शन हटाने की क्षमता भी देते हैं। यह फीचर्स यूजर्स उनके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज पर कंट्रोल बनाए रखने की अनुमति देता है। वॉट्सऐप का 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर पहले iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
क्या है 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर
इस फीचर (Whatsapp New Feature) में आप मीडिया फाइल्स को शेयर करते समय कैप्शन जोड़ सकते हैं। इससे यूजर्स को केवल कैप्शन से कीवर्ड टाइप करके पुरानी फाइलों को जल्दी से खोजने में मदद करेगी। जब यूजर किसी इमेज को कैप्शन के साथ फारवर्ड करते हैं, तो स्क्रीन के नीचे एक नया विजुअल दिखाई देगा, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि फीचर उनके अकाउंट में सक्षम है या नहीं।
इसके अलावा आप यह भी निर्णय ले पाएंगे कि वे इसे फारवर्ड नहीं करना चाहते हैं, तो मैसेज को फारवर्ड करने से पहले इमेज से कैप्शन को हटाने के लिए एक डिसमिस बटन उपलब्ध कराया जाता है।
ये फीचर्स भी हुए लॉन्च
वॉट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कॉल लिंक, इन-चैट पोल, कम्युनिटीज, मैसेज योरसेल्फ जैसे कई फीचर पेश किए हैं। वॉट्सऐप कॉल लिंक फीचर यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल के लिए लिंक बनाने की अनुमति देता है। वॉट्सऐप ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर बातचीत को मैनेज और व्यवस्थित करने के लिए ऐप में कम्युनिटी टैब भी जोड़ा है।
Read More- Google New Update: Android 13 में गूगल दे रहा ये नई अपडेट, जानें क्या है न्यू फीचर
Comments (0)