New Delhi: आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं, जो आने वाले बजट सत्र में पेश किए जा सकते है। सोमवार रात लगभग 8 बजे IT राज्यमंत्री राजीव चंद्राशेखर (IT Minister Rajiv chandrashekhar) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) को लेकर कुछ खुलासे किये है।
दांव या सट्टा लगाने वाले गेम्स को अनुमति नहीं
IT राज्यमंत्री राजीव चंद्राशेखर ने ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि गेमिंग के परिणाम पर सट्टेबाजी या दांव लगाने की परमिशन देने गेम को छोड़कर बाकि सभी तरह के ऑनलाइन गेम्स और उनसे जुड़े कुछ नए गेम्स पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। मान लिजिए कि कोई विदेशी गेमिंग साइट ,जो इस तरह की एक्टिविटी में शामिल होते है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने वाले मध्यस्थों के साथ भी सख्ती बरती जाएगी।
1 फरवरी को आ सकती है नई गाइडलाइन
आपको बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) को लेकर नई गाइडलाइन के आने की उम्मीद है। इसमें ऑनलाइन गेम से जुड़े टैक्स संबंधी नियम और घरेलू ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस की बढ़ोतरी को लेकर कुछ सुझाव पेश किए जाने हैं। अब देखना है कि यह आने वाले नए बदलाव भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री के लिए किस तरह से फायदेमंद होंगे। बता दें कि भारत में ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग (OSG) का कारोबार 2.5 अरब डॉलर का है, जो हर साल यह 38 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
2030 तक 20 अरब डॉलर हो जाएगा इंडियन गेमिंग बाजार
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 2030 तक यह कारोबार 20 अरब डॉलर का हो सकता है। 30 करोड़ से अधिक भारतीय ऑनलाइन गेम खेलते हैं। आने वाले निकट भविष्य में यह एक अच्छा कारोबार हो सकता है।
Comments (0)