लंबे वक़्त से घाटे में चल रहे ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदने के बाद तमाम बदलाव किए जिसके पीछे एलन मस्क की मंशा सिर्फ और सिर्फ revenue जनरेट करना था और अब एक नया बदलाव करके ट्विटर की वेश-भूषा ही बदल दी है मतलब कि उसका logo चिड़िया को हटाकर X कर दिया है !
एलन मस्क ने revenue के लिए स्टाफ की छटनी से लेकर और भी कई बदलाव किए –
दुनियां की सबसे बड़ी माइक्रोब्लोगिंग साइट twitter को एलन मस्क ने खरीदकर उसमें तमाम बदलाव किए जिनमें सबसे पहले मस्क ने twitter के स्टाफ की छटनी की जैसे कि एक साल पहले twitter के ऑफिस में जितने लोग काम करते थे आज उसके आधे लोग भी नहीं है लेकिन मस्क यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद ट्विटर के यूजर्स के लिए कई नियम-कायदे बनाना शुरू किया जैसे कि ब्लू टिक को लेने के लिए ज़रूरी नहीं कि आपके पास उतने फॉलोवर्स हों या आप बहुत जाने-पहचाने चेहरे हो ! अगर आपको ब्लू टिक लेना है तो एक 900 रूपए का अमाउंट देकर आप भी ब्लू टिक लेकर अपना अकाउंट वैरीफाईड करवा सकते हैं !जब यूजर्स ने पैसे लेने को गलत बताया तो मस्क ने यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अच्छी सुविधाओं का हवाला दिया –
एलन मस्क के पैसे चार्ज करने के फैसले का जब सोशल मीडिया पर विरोध हुआ तो मस्क ने कुछ नए फीचर और साइट को और बेहतर बताते हुए कुछ बदलाव बताये जैसे – यूजर्स अपने अकाउंट को मोनेटाईज कर सकेंगे साथ ही इसके लिए प्रमोटेड ब्रांड्स उनको पैसे भी देंगे ! साथ ही मस्क ने जो यूजर्स ब्लू टिक होल्डर नहीं हैं उनके लिए DM करने पर भी पैसे चार्ज करने की बात कही और एक दिन में अनलिमिटेड ट्वीटस देखने की जगह मात्र 600 ट्वीट ही देख पाएंगे ऐसी बाध्यता सुनिश्चित की !Read More: छत से गिरकर हुई युवक की मौत, पुलिस वाले अस्पताल ले जाने की वजाय उसे छोड़ के चले गये !
Comments (0)