कई बार ऐसा होता है कि आप अपने Google Pay, Paytm, या अन्य किसी UPI ऐप के द्वारा किसी को पैसा भेज (UPI payment) रहे हैं और बीच में ही इंटरनेट कनेक्शन चला जाता है। ऐसी स्थिति में आपका पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता और कैश न होने के कारण आप परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसा होने पर आप बिना इंटरनेट के भी UPI के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
भारत सरकार ने बिना इंटरनेट UPI सेवा प्रयोग की सुविधा देने के लिए एक USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस लॉन्च की है। ये सर्विस आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही पैसे भेजने, UPI पिन बदलने और बैंक बैलेंस जानने की सुविधा देती है। इस सर्विस के द्वारा आप हिंदी और अंग्रेजी समेत 13 अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं। जानिए यह सेवा किस तरह काम करती है।
भारत सरकार ने बिना इंटरनेट UPI सेवा प्रयोग की सुविधा देने के लिए एक USSD आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस लॉन्च की है।
Comments (0)