गूगल ने अपना नया AI टूल Gemini लॉन्च कर दिया है. इसकी क्षमताओं को दिखाने के लिए कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया हैं| इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे Gemini चीजों के देखकर उनके बारे में बता सकता है. इस AI के लॉन्च होने के साथ ही संभावना बन रही है कि क्या अब ChatGPT और OpenAI का खेल खत्म हो जाएगा.
क्या है Gemini AI?
गूगल ने इस साल की शुरुआत में Bard को लॉन्च किया था, लेकिन वो ChatGPT के मुकाबले काफी कमजोर और जल्दबाजी में रिलीज किया गया वर्जन दिखता था. लेकिन गूगल का नया Gemini AI में कई विशेसताए हैं , जो इसे कई प्रतिमानों में बेजोड़ बनता हैं |
ये एक मल्टीमोडल टूल है, जिसका मतलब है कि ये टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो को समझ सकता है और ऑपरेट कर सकता है. ये सिर्फ इंफॉर्मेशन देने तक सीमित नहीं है. वहीं ChatGPT की बात करें, तो ये फिलहाल वीडियो पर काम नहीं कर सकता है.
क्या कर सकता है Gemini?
Google का दावा है कि Gemini Ultra लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है. ये पहला मॉडल है जो एक्सपर्ट्स इंसानों की तरह काम कर सकता है, बल्कि कई बार उनसे बेहतर काम कर सकता है.ये मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग में इंसानों से बेहतर काम करता है.
Comments (0)