Auto: अगर आप भी Toyota की Hyryder SUV कार खरीदने का प्लान कर रहें हैं, तो इसके लिए आपको लंबे समय तक वेट करना पड़ सकता है। बता दें कि Toyota Hyryder SUV को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। जिसे खरीदने के लिए 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत देनी पड़ेगी। इस हाई डिमांड कार के फिचर्स की वजह से ये ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स में ऐसा क्या खास है।
ये है इसके खास फीचर्स
Toyota Hyryder की मांग बढ़ने की सबसे खास बात है कि इसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक मिलती है, जो 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है और e-drive ट्रांसमिशन है। हाईराइडर में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है और दोनों मोटर मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स लिस्ट में 60-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, HUD,पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, गाड़ी को थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।
अर्बन क्रूजर हाई राइडर को भारत में 15.11 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये रखी गई है।
ये है वेटिंग पीरियड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा हाईराइडर कार को आज खरीदने पर ग्राहकों को इसके माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए अधिकतम 15 महीने इंतजार करना होगा, जबकि स्ट्रांग-हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी में 6 से 7 महीने लगते हैं। इसके टॉप-स्पेक वी ट्रिम के लिए 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। वहीं, G और V दोनों ट्रिम्स की डिलीवरी के लिए Hyryder माइल्ड-हाइब्रिड AT में केवल 2 महीने तक इंतजार करना होगा।
Comments (0)