यूट्यूब की पूर्व CEO सुजैन वोज्स्की का निधन हो गया है। उनके पति डेनिस ट्रॉपर ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट के द्वारा इस दुखद खबर की पुष्टि की है।
यूट्यूब की पूर्व CEO सुजैन वोज्स्की का निधन हो गया है। उनके पति डेनिस ट्रॉपर ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट के द्वारा इस दुखद खबर की पुष्टि की है। सुजैन ने दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुजैन सिर्फ एक सीईओ नहीं थीं, बल्कि एक प्रेरणादायी नेता, एक प्यारी पत्नी और एक दयालु मां थीं। उन्होंने 2014 से 2023 तक YouTube का नेतृत्व करते हुए कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके योगदान को Google और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी सराहा है। उन्होंने सुजैन को एक अविश्वसनीय व्यक्ति, नेता और मित्र बताया।
Comments (0)