भोपाल पुलिस इन दिनों एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह से परेशान है जो कार नहीं उसके साइलेंसर चोरी कर रहा है। करीब दो माह एक दर्जन से ज्यादा कार से साइलेंसर से चोरी की वारदात सामने आ चुकी है,लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
भोपाल पुलिस के सामने एक ऐसा चोर गिरोह है जो कार नहीं उसमें लगे साइलेंसर चोरी कर रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच भी इस गिरोह की तलाश में लगी है। पुलिस को आशंका है कि जिस गिरोह को डेढ़ साल पहले गिरफ्तार किया था, वह ही वारदात कर रहा है। यह चोरी साइलेंसर से पैलेडियम धातु निकालने के लिए की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरेापितो को गिरफ्तार किया जाएगा।
शैलेंद्र सिंह चौहान,एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच
चोर घर के बाहर रखी करो को निशाना बना रहे है। ताज़ा मामला कोटरा सुल्तानाबाद का है फरियादी हेमेंद्र मिश्रा ने घर के बाहर रखी कार को स्टार्ट किया तो काफी जोर से आवाज आइ, देखा तो कार का साइलेंसर चोरी हो गया था। इसी तरह की हाल के दिनों में कमला नगर में ही भगवान सिंह के साथ हुई, उनकी भी कार का साइलेंसर चोरी हो चुका हैं इसी तरह से पिपलानी के सोनागिरि निवासी दुग्रेश उपाध्याय की कार का साइलेंसर अज्ञात लोग चुराकर ले गए। एक माह में इस तरह की करीब 12 वारदात हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी संदेही और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है की पुलिस को शंका साइलेंसर से पैलेडियम धातु को निकालने की है। पुलिस ने मार्च 2022 में एक गिरोह को छोला इलाके से गिरफ्तार किया था। जिसमे आरोपियों ने बताया था की अतीक खान और सुहेब खान को चोरी के साइलेंसर बेचने के लिए देते थे।इसे काटकर पैलेडियम धातु निकलने के लिए भोपाल में एक हजार और दिल्ली में सात हजार का बिकता है। संभवता यह गिरोह अंतरराज्यीय चोर गिरोह है जो एक बार फिर भोपाल में सक्रिय हो गया है। फिलहाल पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।
Comments (0)