Tech: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को यूजर्स के (WhatsApp New Feature) लिए बेहतर और दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी WhatsApp में यूजर्स को टिप्स शेयर करने के लिए ऑफिशियल चैट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस फीचर को लाने की घोषणा मार्च में की थी, जिसे कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया था। अब कंपनी ने Android 2.23.25.20 के साथ WhatsApp Beta यूजर्स के लिए इस अपडेट को रिलीज कर दिया है।
क्या है ये नया फीचर?
WhatsApp के नए अपडेट और फीचर्स (WhatsApp New Feature) पर नजर रखने वाले ब्लॉग WabetaInfo के अनुसार, WhatsApp ऑफिशियल चैट के लिए यूजर्स को ऐप में लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही यह लेटेस्ट सिक्योरिटी सेटिंग के बारे में भी यूजर्स को जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें ऐप में बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।
ऐसे करेगा काम
WabetaInfo ने WhatsApp Official Chat के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इस चैट में वह यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी टिप्स के साथ कुछ ट्रिक्स भी शेयर करेगा। स्क्रीनशॉट देखने पर पता चलता है कि इसमें दो-फैक्टर ऑथटिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिलती है। इस फीचर को लेकर सबसे अच्छा यह है कि यूजर्स ऑफिशियल चैट को आर्काइव या फिर ब्लॉक भी सकर सकते हैं। इस चैट को मैन्युअल रूप से नहीं ओपन नहीं किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपको इस चैट फीचर के ऐप में आने का इंतजार करना होगा।
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?
WhatsApp के इस फीचर को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट (WhatsApp New Feature) में कहा जा रहा है कि यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया जाएगा। हालांकि WhatsApp Beta 2.23.15.10 अपडेट करने वाले यूजर्स को ऑफिशियल चैट मिल रही है। WabetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि "ऐप के स्टेबल वर्जन में जल्द ही यूजर्स को ऑफिशियल चैट फीचर जल्द मिल सकता है। मैसेजिंग ऐप का यह फीचर सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि iPhone यूजर्स के लिए भी ऑफिशियल चैट फीचर रोलआउट किया जा सकता है।
Comments (0)