एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आपको कार्ड की जरूरत नहीं है। जापान के सेवन बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्नीक की फैसिलिटी शुरू की है। इससे ग्राहक बैंक के एटीएम से बिना कार्ड या स्मार्टफोन के पैसा डिपॉजिट या विदड्रॉ कर सकते हैं।
नई दिल्ली, जापान के सेवन बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्नीक शुरू की है। इसके जरिए वे देशभर में 26,000 एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं और साथ ही डिपॉजिट कर सकते हैं। इस फैसिलिटी को फेस कैश नाम दिया गया है। इससे ग्राहक बैंक के एटीएम से बिना कार्ड या स्मार्टफोन के पैसा डिपॉजिट या विदड्रॉ कर सकते हैं। पहली बार यूज करने के लिए उन्हें फेसियल इनफॉरमेशन के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा और उसके बाद वे एक पासवर्ड और एक कोड नंबर के जरिए पैसा निकाल सकते हैं।
इस सर्विस को सेवन बैंक और टेक कंपनी एनईसी ने मिलकर विकसित किया है। बैंक का दावा है कि इससे पहचान चोरी करके होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।सेवन बैंक का कहना है कि वह दूसरे बैंकों को अकाउंट होल्डर्स के लिए भी फेस कैश का यूज बढ़ाना चाहता है। इसकी वजह यह है कि सेवन बैंक को दूसरे बैंकिंग संस्थानों से एटीएम फीस मिलती है। बैंक का कहना है कि यह बहुत आसान और सुविधाजनक होने के साथ-साथ विश्वसनीय और सुरक्षित भी है।
Comments (0)