आजकल के अतिसंवेदनशील और भावनात्मक माहौल में लोग अपनी भावनाओं से कुछ ज्यादा ही लबरेज हैं और ये कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस बात की भी पूरी-पूरी संभावनाएं हैं कि आपका अपने घर में किसी निश्चित जगह पर उठने बैठने से भी किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं और वो आपके खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए देश की सर्वोच्चतम अदालत में मुंह उठाकर पहुंच जाए !
याचिका कर्ता वकील फरहाज वारसी से ‘SC’ ने कहा कि आप पूरी वकील कम्युनिटी के ठेकेदार ना बने –
दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब वकील साहब फरहाज वारसी ने अमेज़न प्राइम पर आया स्टैंड अप कॉमेडियन ‘अनुभव सिंह बस्सी’ का शो ‘बस कर बस्सी’ देखा और उसे देखकर फरहाज को लगा कि इस वीडियो में बस्सी ने पूरी न्यायपालिका के साथ-साथ वकीलों की कम्युनिटी को नकारात्मक रूप से लोगों के सामने पेश किया है और उनका मज़ाक उड़ाया है, बस फिर इस शो को पर्सनल लेते हुए वकील साहब पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट और याचिका दाखिल कर दी कि इस उद्दंड दुस्साहस के लिए अनुभव सिंह बस्सी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ! और अनुभव सिंह बस्सी को कानूनी दांव-पेंच में फ़साने की मंशा लिए वकील साहब को ही जज साहब ने कानून सिखा दिया और लताड़ते हुए कहा कि आप पूरी वकील कम्युनिटी का ठेका ना लें वो अपना-अपना ख्याल रख लेंगे, आप अपना ख्याल रखिये और कुछ ठीक-ठाक मुद्दे लाईये, क्या आपके पास इसके अलावा कुछ और नहीं है करने को ?
Comments (0)