प्रदेश के सूबे ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की उपस्थिति में भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जमकर घेरा !
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गद्दार -
मध्यप्रदेश में दिसंबर में आने वाले चुनाव के लिए सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग गढ़ों में जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए रैलियां कर रहे हैं और इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रदेश के सूबे ग्वालियर-चंबल पहुंचकर जमकर घेरा और इसी मंच से कांग्रेस के नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने पर ही फोकस किया जिसमें पार्टी के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया को गद्दार बताते हुए कहा कि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर के राजा सिंधिया के आग्रह पर ग्वालियर आई थीं लेकिन सिंधिया ने अंग्रेजों का साथ देकर लक्ष्मीबाई से गद्दारी की वरना देश तभी आज़ाद हो जाता और वही 166 साल पुराना गद्दारी का इतिहास दोहराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और प्रदेश और प्रदेश के मतदाओं के साथ भी धोखा किया !
आगे डॉक्टर सिंह ने मतदाताओं से इस खानदान को सबक सिखाने का वक़्त आ गया है जैसे शब्दों से भी संबोधन किया !
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ ने भी सिंधिया पर तंज कसे –
सांसद नकुल नाथ ने मध्यप्रदेश भाजपा को भ्रष्टाचारियों का अड्डा बताया और कहा कि व्यापम घोटाला 2.
0 भी शुरू हो चुका है पटवारी भर्तियों के साथ और प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलबाड़ किया गया है, साथ ही दलितों और आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचार भी भारतीय जनता पार्टी की ही देन है!
मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो इस बार इस भ्रष्टाचारी सरकार को बाहर फेंक देंगे !
Read More: नफरत है घोटाले हैं, तुष्टिकरण है मन काले हैं : प्रधानमंत्री मोदी ने बिपक्षी दलों की एकता बैठक पर कहा !
Comments (0)