उत्तराखंड: इन दिनों राष्ट्रीय उद्यान (फूलों की घाटी) 500 तरह के फूलों से खिला हुआ है। आपको बता दें कि, इस वक्त देश का ये राष्ट्रीय पार्क 500 तरह के फूलों से छाया हुआ है। विश्व में इतनी प्रजाति के फूल और कहीं नहीं खिलते, जितने उत्तराखंड की फूलों की घाटी में खिलते हैं। देश विदेश के पर्यटक भी यहां दुर्लभ फूलों का दीदार करने आते है।
जानकारी के मुताबिक फूलों की घाटी में 500 मीटर से ज्यादा अंदर पर्यटकों को नहीं जाने दिया जाता है। इसकी वजह ये है कि, वे फूलों की महक से कहीं बेहोश न हो जाएं।
फूलों की घाटी कैसे पहुंचे?
फूलों की घाटी बद्रीनाथ राजमार्ग पर स्थित है। फूलों की घाटी से सबसे करीब का कमर्शियल एअरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट एअरपोर्ट है। आप दिल्ली से आसानी से हवाई जहाज के जरिए देहरादून पहुंच सकते हैं। यहां से आपको गोविंदघाट के लिए टैक्सी बुक करनी होगी। देहरादून से गोविंद घाट की दूरी लगभग 300 किमी है। अगर आप रेल मार्ग से आ रहें हैं तो आप हरिद्वार या ऋषिकेश के जरिए आ सकते हैं। आपको यहां से गोविंद घाट के लिए टैक्सी बुक करनी पड़ेगी। अगर आप सड़क मार्ग से आ रहें हैं तो आप सीधे गोविंदघाट पहुंच सकते हैं।Read More: अप्पू ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन, ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से करें ऑर्डर
Comments (0)