अगर आप इंदौर से हैं या फिर इस खूबसूरत शहर से ज़रा सा भी परिचित हैं तो आपको इस शहर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाता यहां का खाना-पीना ज़रूर आकर्षित करता होगा और इंदौर में इसके लिए व्यवस्थित जोन हैं जैसे सराफा बाज़ार और ‘छप्पन दुकान’ ! लगभग खाने पीने की सभी चीज़ें यहां मिल जाती हैं और वो भी लज़ीज़ स्वाद से भरपूर, अब इसी तर्ज़ पर इंदौर से नज़दीक शहर ‘उज्जैन’ में भी ऐसी ही जगह बनाने की तैयारी है !
उज्जैन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UDA) बनाने वाली है ’36 दुकान’ –
इंदौर शहर में खाने का आकर्षण केंद्र है वहां की ‘छप्पन दुकान’ और शहर में घूमने वाले और शहर वाले दोनों की ही दिन में पहली पसंद है छप्पन दुकान जहां फास्ट फूड के साथ-साथ ट्रेडिशनल फूड और मिठाइयां भी मिलती हैं! अब इसी तर्ज़ पर उज्जैन में भी प्राधिकरण पूरी तैयारी कर रहा है एक नया फूड जोन बनाने की जिसमें खास तौर से बच्चों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम भी किये जायेंगे !
फूड जोन के लिए सबसे अच्छा नाम बताने पर मिलेगा 21 हज़ार रूपए का इनाम –
उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा ये नया फूड जोन शहर के नानाखेडा पेट्रोल पंप के पीछे 36 दुकानें बनाकर किया जाएगा, विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने ये जानकारी सार्वजानिक की है और बताया कि इस प्रोजेक्ट के बाद शहर में कई लोगों को रोज़गार भी मिल जायेगा और इसके साथ ही संदीप सोनी ने बताया कि हर दुकान लगभग 12 वर्ग मीटर क्षेत्र में रहेगी जिनके सामने बच्चों और महिलाओं के लिए बैठने की भी ब्यवस्था की जाएगी और पूरे परिसर में कोई भी व्हीकल आने जाने की अनुमति नहीं होगी जिससे लोगों को सुविधा रहेगी !
जैसा कि इस परिसर के बनने के लिए टेंडर भी पास कर दिए गए हैं और अब बात है इस परिसर का नाम रखने की जिसके लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारिओं ने शहर के लोगों से नाम सुझाने की बात कही है और साथ ही जो व्यक्ति सबसे अच्छा नाम सुझाएगा उसे 21 हज़ार रूपए भी इनाम दिया जाएगा !
Read More: धर्म गुरु के नाम से पेज बनाकर सोशल मीडिया पर करता था अश्लील सामग्री अपलोड, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर !
Comments (0)