दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने से बड़े उम्र के लोगों से शादी की. इनमें से कुछ लोगों का रिश्ता पहले की तरह खुशहाली से भरा है तो कुछ लोगों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि, उम्र का फासला 8-10 सालों का होता है, तब भी यह दिक्कत आती है. लेकिन आज हम जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने अपने से 35 साल बड़े शख्स से शादी की. ऐसे समझिए कि जब महिला पैदा हुई होगी, तब उसके पति की उम्र 35 साल होगी.
लोगों को गलत साबित किया
महिला का नाम केली लिजा मैरी विल है, जो 32 साल की हैं. केली ने बताया कि जब 35 साल बड़े शख्स के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत हुई तब लोगों ने कहा कि ये रिश्ता टिक नहीं पाएगा. इतना ही नहीं, लोगों ने यह तक कहा था कि सिर्फ पेंशन के पैसे की खातिर महिला ने बूढ़े शख्स को चुना है. हालांकि, वे उन लोगों को गलत साबित करने पर तुली हैं, जो ऐसे भद्दे कमेंट्स कर रहे थे. केली ने बताया कि फिलहाल उसका पति 67 साल का है, लेकिन 10 साल पहले इन दोनों की मुलाकात हुई थी. तब पति की उम्र 57 साल थी तो वो महज 22 साल की थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर केली ने मएक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि 10 साल एक झटके में गुजर गए और पता भी नहीं चला.
Comments (0)