राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
मध्यप्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शीतकालीन अवकाश को लेकर चल रही अनिश्चितता अब खत्म हो गई है। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।यह आदेश सभी शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा, जिससे किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी।
शासन के आदेशों का अनिवार्य पालन
शिक्षा विभाग ने इस बार शीतकालीन अवकाश को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों को निर्धारित तिथियों के अनुसार ही छुट्टियां देनी होंगी। इसी कारण मिशनरी स्कूलों समेत कई निजी स्कूलों को अपने पुराने अवकाश कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है।प्रदेश में सीबीएसई से संबद्ध मिशनरी स्कूलों की संख्या काफी अधिक है। पिछले वर्षों में इन स्कूलों में आमतौर पर 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहता था, जो शासन की घोषित तारीखों से अलग होता था। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देशों के बाद मिशनरी स्कूलों ने भी सरकारी आदेश के अनुसार ही छुट्टियां घोषित की हैं।
लगातार मिलेंगी 5 दिन की छुट्टियां
राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड, सरकारी और निजी सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा 4 जनवरी रविवार होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस तरह विद्यार्थियों को लगातार 5 दिनों की छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
5 जनवरी से फिर शुरू होगी पढ़ाई
शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद प्रदेश के सभी स्कूल 5 जनवरी (सोमवार) से नियमित रूप से खुलेंगे। इसके साथ ही कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी।
Comments (0)