हरिद्वार में संत समाज और अखाड़ों ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेल के खिलाफ माया देवी प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया और प्रतिबंध की मांग की।
आईपीएल मैच में बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ियों की खरीदारी किए जाने और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खिलाये जाने के खिलाफ हरिद्वार के संत समाज अखड़ परशुराम अखाड़ा और समाजसेवी संस्थाओं ने माया देवी प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की है कि आईपीएल मैचों के लिए न तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खरीदारी की जाए और न ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खिलाया जाए अगर ऐसा किया गया तो संत समाज अखंड परशुराम अखाड़ा और सामाजिक संस्थाएं इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और जहां-जहां बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलने के लिए जाएंगे वहां जाकर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
भास्कर पूरी की चेतावनी
इस दौरान भास्कर पूरी संत जूना अखाड़ा का कहना है कि वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जिस तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किए किए जा रहे हैं उनसे मारपीट की जा रही है और उनको जलाया और काटा जा रहा है इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है उनका कहना है कि जो हिंदुओं पर अत्याचार करेगा और ऐसे बांग्लादेश जहां पर बार-बार हिंदुयों पर हमलों की घटनाओं की पुनरावृति हो रही है इसको किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इसका मुंह तो जवाब दिया जाएगा और भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खेलने नही दिया जाएगा।
अधीर कौशिक की मांग
अखंड परशुराम अखाड़ा पंडित अधीर कौशिक का कहना है की बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू भाइयों पर अत्याचार हो रहा है उसके बाद भी भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान खिलाया जा रहा है और अच्छी खासी मोटी रक़म उन्हें भी जा रही है हमारी माँग है कि जिस तरह से पाकिस्तान पूरी तरह से आईपीएल में शामिल नहीं होता उसी तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी आइपीएल के दौरान प्रतिबंध लगाया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे द्वारा लगातार इसका विरोध किया जाएगा।
Comments (0)