मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने वर्ष 2026–27 के लिए बिजली दरों में 10.19% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिससे पहले से महंगी बिजली और महंगी हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। राज्य की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने 2026-27 के लिए बिजली की दरों में 10.19% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब मध्य प्रदेश में बिजली पहले से ही पड़ोसी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात से महंगी है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर उपभोक्ताओं के बिजली बिल में करीब 300-400 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
400 यूनिट पर 3250 रुपए
मध्य प्रदेश में 400 यूनिट मंथली कंजम्पशनके लिए एक घर को लगभग 3,250 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, राजस्थान में यह राशि लगभग 3,000 रुपये, छत्तीसगढ़ में 2,200 रुपये और गुजरात में 2,100 रुपये है। यदि मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ( MPERC ) इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह अंतर और बढ़ जाएगा।
सबसे बड़ी बढ़ोतरी में होंगी एक
बिजली दरों में यह प्रस्तावित बढ़ोतरी हाल के वर्षों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी में से एक है। हालांकि, नियामक आयोग उपभोक्ताओं से सुझाव और आपत्तियां मांगेगा और सार्वजनिक सुनवाई करेगा। इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
Comments (0)