‘गदर 2’ के प्रमोशन में आए दिन मीडिया से बात करते हुए अमीषा पटेल कुछ ना कुछ ऐसा कुछ नया बता रही हैं कि हर इंटरव्यू के बाद सुर्खियां उनकी कही किसी ना किसी बात से निकल आती हैं !
राकेश रोशन ने 14-15 साल की उम्र में ही अमीषा पटेल को फ़िल्म ऑफर कर दी थी –
‘गदर 2’ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की पूरी टीम द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी वहीं बात-चीत के दौरान अमीषा पटेल से कपिल ने पूछा कि ‘अमीषा हमनें एक अफ़वाह सुनी है कि राकेश रोशन साहब ने आपको पहली फिल्म ऑफर की थी जब आप सिर्फ 14-15 साल की थीं’ और इस सवाल के जवाब में अमीषा ने बताया कि ये सच है जब मै 14-15 साल की थी तब राकेश रोशन अंकल ने मुझे फिल्म ऑफर की थी वो मुझे किसी फिल्म में लेना चाहते है लेकिन तब मेरी फेमिली को मंजूर नहीं था! चूँकि मैं एक पोलिटिकल बिजनेस फेमिली से हूं इसलिए फेमिली का कहना था कि पहले पढाई पूरी करो उसके बाद करना जो करना है !
पढाई करके जब वापस आई तो राकेश रोशन अंकल मुझे पहचान नहीं पाए –
अमीषा ने बताया कि जब 14-15 साल की उम्र में फिल्म के लिए मना किया तो उसके बाद मैं पढाई के लिए बोस्टन चली गयी और जब वापस आई तो मुझे याद है कि मैं राकेश रोशन अंकल से एक शादी के फंक्शन में मिली थी और जब उन्होंने मुझे देखा तो पहचान नहीं पाए और उन्होंने मेरे बारे में मेरी फेमिली से पूछा कि ये लड़की कौन है ? मेरी फेमिली ने बताया कि ये तो अमीषा है फिर उन्होंने मुझसे बात की और अगले 2 दिन में मैंने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ साईन कर ली थी !Read More: ‘जवान’ की एक्ट्रेस नयनतारा के पति से शाहरुख़ खान ने कहा – पतिदेव, सावधान रहें !
Comments (0)