मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस के झंडे को बल देने के लिए सूबे की जनता को एक बड़ी सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहीं कई बड़ी बातें !
प्रदेश में हो रहे घोटालों के लिए बताया जनता में जागरूकता की कमी –
ग्वालियर में सभा संबोधन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सत्ता की फितरत होती है कि वो जैसे लोगों के हाथों में होती है वो वैसे ही काम करती है, अब आपके यहां जो सरकार है वो ऐसे लोगों के हाथों में है कि उन्होंने लूट मचा राखी है, इन लोगों ने घोटाले कर कर के अपने महल बना रखे हैं और आपके हाथों में एक पाई भी नहीं बचती है, और साथ ही आपके प्रदेश में जो लोग सत्ता में हैं उनके राज में ग़रीब, दलित और आदिवासियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं वो आप सब लोग भी देख रहे हैं कि कमज़ोर पर अत्याचार करना इस सरकार की फितरत हो गयी है ! क्या आप नहीं चाहते कि आपके प्रदेश में एक ईमानदार सरकार हो ताकि आपके बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और रोजगार का जरिया बनाये और ये सिर्फ तभी होगा जब आप इस भ्रष्टाचारी सरकार को प्रदेश से बाहर नहीं करेंगे ! इसी क्रम में प्रियंका ने आगे कहा कि इस सब के लिए जिम्मेदार आपका जागरूक ना होना भी है और मेरा मानना है कि जनता कभी गलत फैसला नहीं करती है और इस बार आप इनको सत्ता की कुर्सी से उतार देंगे !नेताओं को मंच से सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप के अलावा राजनीति से हटकर भी सोचना चाहिए –
जन आक्रोश रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज की राजनीति पर भी बात की उन्होंने कहा कि आज नेता मंच पर आकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं और इसी के इर्द-गिर्द उनकी पूरी राजनीति घूमती है लेकिन क्या हमें आज ज़रुरत नहीं है कि हम इसके आगे भी सोचे और जनता की भलाई के लिए काम करे !Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए गद्दारी का इतिहास दोहराया : डॉ. गोविंद सिंह !
Comments (0)