‘आदिपुरुष’ फिल्म में आम बोलचाल की भाषा के नाम पर जो संवाद लिखे गए थे उनका जनता ने कड़ा विरोध किया था और आस्था और श्रद्धा के विषयों में इस तरह की भाषा को इस्तेमाल करने पर फिल्म को boycott करने की भी मांग की थी और साथ ही इस तरह की फिल्म को CBFC से पास हो जाने के लिए लोगों ने CBFC को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थीं !
‘OMG 2’ को दोबारा क्यों भेजा गया CBFC (central board of film certification) के पास ?
पिछले कुछ सालों में धर्म और आस्था से जुड़े मुद्दे सिर्फ राजनीति में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी खूब बनाये और उछाले जा रहे हैं इसी के चलते आए दिन कोई ना कोई अपनी आस्था और श्रद्धा को आहात करने के लिए मानहानि का दावा करता हुआ नज़र आता है ! इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ हुई और जैसे ही सिनेमा घरों में लगी तो लोगों ने बवाल काट दिया और उसमें धार्मिक पात्रों से बुलवाई गई भाषा और डायलॉग्स का भयंकर विरोध किया और इस विरोध के चलते फिल्म को भी नुकसान की नदी में डूबना पड़ा ! लेकिन लोगों की एक बड़ी नाराज़गी CBFC से भी सामने आई कि जब फिल्म में इस तरह के डायलॉग्स थे तो वहां बैठे लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी क्या जो इसे पास कर दिया ! इसलिए अब हर उस मूवी को जो धर्म या आस्था से जुडी हो उसकी स्क्रीनिंग के दौरान बेहद सख्ती और बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी समुदाय के लोगों की आस्था और श्रद्धा को ठेस ना पहुंचे !प्रसून जोशी लेंगे आखिरी फैसला –
फिल्म के टीज़र के रिलीज़ होने के बाद कुछ लोगों ने भगवान शिव के रूप में नज़र आ रहे अक्षय कुमार को देखकर कुछ आपत्ति जताई थी जिसे लेकर फिल्म को दोबारा एक्सामिनिंग के लिए वापस CBFC को भेज दिया गया है ! फिलहाल CBFC के चेयरपर्सन मशहूर लिरिसिस्ट प्रसून जोशी हैं जो इस फिल्म को देखकर निर्णय करेंगे कि कौनसा सीन आपत्तिजनक हैं या किस सीन को कट करना चाहिए और फिर फिल्म के अगले हिस्से पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे !Read More: राकेश रोशन से शादी में मिली और 2 दिन बाद ‘कहो ना प्यार है’ साईन कर ली थी : अमीषा पटेल !
Comments (0)