तमाम चीज़ों की बढती कीमतों के इर्द-गिर्द जो चीज़ सबसे ज्यादा अचंभित करने वाली है वो है टमाटर जोकि पिछले कुछ दिनों से सब्जी बाज़ार के साथ-साथ लोगों की रसोई से भी गायब है !
मैकडोनल्डस ने अपने मेन्यू से हटाया टमाटर
सब्जियों में आजकल टमाटर की कीमत आसमान छू रही है जिससे आम आदमी को इसको अपनी टोकरी में डालने से पहले सोचना पड़ रहा है क्यूंकि बगल में रखे ज़्यादातर फल भी इसके आगे सस्ते हैं और फिर इसको लेकर सोशल मीडिया पर ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ का वो सीन भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें पंकज त्रिपाठी अपने को एक्टर को कहता है कि ‘अपने साथ मत जोडिए हमको हम अलह हैं’ जिसमें पंकज त्रिपाठी टमाटर और अन्य एक्टर बाकी सब्जियों और फलों को प्रस्तुत कर रहा है लेकिन बात अगर सिर्फ मीम की होती तो शायद खबर ना बनती लेकिन सच टमाटर की बढती कीमत से कितना प्रभाव पड़ा है ये तब पता चला जब अन्तराष्ट्रीय फ़ूड चेन मैकडोनल्डस को इसकी वजह से टमाटर को अपने मेन्यू से ही हटाना पड़ा और अपने अधिकांश रेस्तरां में नोटिस चस्पा करना पड़ा कि टमाटर नहीं है !
सफाई देते हुए कीमत नहीं ये वजह बताई
इन दिनों ज़्यादातर मैकडोनल्डस के आउटलेट में एक नोटिस चिपका हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें टमाटर को मेन्यू से हटाने की जानकारी दी गई है लेकिन जब लोगों ने इस international food chain से इस बारे में स्पष्टीकरण चाहा तो मैकडोनल्ड्स ने टमाटर को मेन्यू से हटाने की वजह कीमत नहीं बल्कि क्वालिटी बताई और कहा कि ऐसा नहीं है कि हमनें कीमतों के बढ जाने की वजह से ये कदम उठाया है बल्कि हमें उस क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं जैसे हमें चाहिए इसलिए हमनें यह स्टेप लिया वहीँ आगे बताया कि पंजाब में चंडीगढ़ समेत कुछ जगहों पर जहां इसकी उपलब्धता है हमनें वहां कोई भी चेंज नहीं किया है !
Comments (0)