बिहार के नालंदा में एक लड़के की छत से गिरकर मौत हो गई और इस घटना के लिए उसके परिजन पुलिस वालों पर आरोप लगा रहे हैं !
पुलिस वालों के वजह से गई लडके की जान –
दरअसल ख़बर बिहार के नालंदा जिले से आई है जहां के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर रह रहे एक युवक शशि रंजन की छत से गिरने की वजह से मौत हो गयी लेकिन युवक के घरवाले मौत का कारण पुलिस को भी मान रहे हैं, शशि रंजन थाना क्षेत्र के वेनार गांव का रहने वाला था जोकि नालंदा में अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहता था !
आज सोमवार की सुबह युवक और उसके भाई की अपने मकान मालिक के लड़के से किसी बात को लेकर झगडा हो गया और जब बात ज्यादा बड़ी तो शशि रंजन और उसके भाई ने पुलिस को बुला लिया और वहां हंगामा करने लगे !
पुलिस के वहां पहुंचने पर मकान मालिक ने बताया कि शशि रंजन और उसका भाई सुबह से दारु पीकर हंगामा कर रहे हैं जिस पर पुलिस ने शशि रंजन और उसके भाई को हंगामा ना करने के लिए कहा और इसी बात से चिडकर शशि रंजन छत की तरफ भागने लगा और पुलिस ने उसका हाथ पकड़कर नीचे खींचना चाहा लेकिन इसी खींच-तान में युवक छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया !
उसे गंभीर रूप से घायल देखकर नीचे खड़े पुलिस वालों ने उसे उठाकर हॉस्पिटल ले जाना चाहा लेकिन ऊपर खड़े पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया और पुलिस वहां से चली गयी, ऐसा आरोप मृतक के परिजनों का है !
ज़ख़्मी युवक की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी !
आगे की कार्यवाही में क्या ?
घटना से सम्बंधित क्षेत्र के डीएसपी शिबली नोमानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना की पूरी जांच करने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी !
Read More: केजरीवाल की ‘आप’ सरकार ने 1000 करोड़ रूपए खर्च किए विज्ञापन पर लेकिन ‘RRTS’ प्रोजेक्ट के लिए 415 करोड़ देने से किया मना !
Comments (0)