दिल्ली पुलिस के जांवाज़ सिपाही राहुल सिंह ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा में उमड़ी भीड़ में फसी मासूम को सही सलामत उसकी मां तक पहुंचाया!
दिल्ली के रामलीला उत्सव मैदान में थी हनुमंत कथा
बीती 6 जुलाई को बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली के रामलीला उत्सव मैदान में हनुमंत कथा कहने के लिए पहुंचे थे, जहां कथा के उपरांत उन्होंने अपना दिव्य दरबार लगाया जिसमें देश के तमाम हिस्सों से पहुंचे लोगों ने अपने-अपने सवाल पूछे और बाबा ने अपने बहुचर्चित निजी अंदाज में उसके जवाब दिए और उनकी समस्याओं के लिए समाधान बताया लेकिन इसी वक़्त उनके श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी जिसके दौरान हुई अफरा-तफरी में एक 2-3 महीने की मासूम बच्ची अपनी मां से अलग होकर भीड़ के बीच फस गई और लोगों के अधिक घनत्व से घिरी मासूम को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी जिससे वो घबराकर जोर-जोर से रोने लगी और तभी दिल्ली के थाना शकरपुर में तैनात कांस्टेबल राहुल सिंह ने उसे देखा और भीड़ को चीरकर उसके पास पहुंचे और बच्ची को सही सलामत उसकी मां के पास पहुंचाया !दरबार में पब्लिक के साथ-साथ पुलिस भी आई अपनी समस्याएं लेकर
जैसा कि आमतौर से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में उनके भक्तों की भयंकर भीड़ अपनी समस्यायों को लेकर आती है और चाहती है कि उनका समाधान हो लेकिन इसमें पब्लिक ही नहीं बल्कि पुलिस ने भी अपनी समस्यायों का समाधान पूछा जिसमें पुलिस महकमें के छोटी से लेकर बड़ी रैंक के सभी अधिकारी शामिल थे और इसके लिए उन्होंने बाबा को अलग से निमंत्रण भी दिया था जोकि बाबा ने स्वीकार किया और करीब एक घंटे पुलिस वालों के साथ बिताया, और बताया गया कि कथा में उमड़ी भीड़ में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है !Read More: जनता के वर्तमान को सुरक्षा देने वाली पुलिस ने बाबा को बुलाकर पूछा अपना भविष्य !
Comments (0)