हरिकिशन गिरी गोस्वामी नाम को परिचित बनाने के लिए हम ‘मनोज कुमार’ या फिर देशवासियों में देशभक्ति भरने के लिए ‘भारत कुमार’ लिख लेते हैं ताकि सिर्फ नाम से ही उनका काम हमारे दिमाग में आ जाए, आज 24 जुलाई को 50-60 के दशक के सबसे मशहूर अभिनेताओं में एक मनोज कुमार उर्फ़ भारत कुमार का जन्म दिन है ! मनोज कुमार आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं !
देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से कहा था उपकार जैसी फिल्म बनाने के लिए –
1937 में पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्में हरिकिशन गिरी गोस्वामी बचपन से ही फिल्मों की तरफ आकर्षित थे और खासकर दिलीप कुमार, अशोक कुमार से काफी प्रभावित थे इसलिए 1957 में फैशन नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया, बाद में उन्होंने भगत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'शहीद' में भगत सिंह का किरदार निभाया था ! जिसे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने भी देखा था और वो मनोज कुमार से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे एक मुलाक़ात करके लम्बी बात-चीत की और शास्त्री जी ने मनोज कुमार को जय जवान जय किसान नारे के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा जिस पर बाद में मनोज कुमार ने ‘उपकार’ फिल्म बनाई थी !ट्रेन में सफ़र करते हुए लिख दी थी पूरी कहानी –
मनोज कुमार ने कुछ समय पहले एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया था कि शास्त्री जी ने उनकी फिल्म शहीद को देखने के बाद उनकी काफी तारीफ़ की थी और बाद में उनसे मुलाकात करके एक लंबी बात-चीत भी की थी जिसके दौरान उन्होंने जय जवान जय किसान नारे पर फिल्म बनाने की बात कही थी, इसके बाद मनोज कुमार ने बताया कि जब वो दिल्ली से वापस अपने घर जा रहे थे तो ट्रेन में ही उन्होंने ‘उपकार’ फिल्म की कहानी लिख ली थी जिसमें मुख्य भूमिका ‘भारत कुमार’ का किरदार उन्होंने खुद निभाया था और पूरे देशवासियों में देशभक्ति की भावना को तेज़ किया !Read More: लोकसभा चुनाव से पहले अधिकांश नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलवादियों का हो जाएगा सफाया !
Comments (0)